आमजन को घर के पास सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने ई-मित्र की सुविधा शुरू की है। बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, रोज़गार आवेदन जैसी अनेकों सेवाएं ई-मित्र केन्द्रों पर उपलब्ध हैं। ई-मित्र पर उपलब्ध सेवाओं की सरकार द्वारा निर्धारित दर जानने के लिए क्लिक करें ग्राम पंचायत बनेठा में वर्तमान में 7 ई-मित्र कियोस्क कार्य कर रहे हैं आप किसी भी नजदीकी कियोस्क पर जाकर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं । 1.बासराम गुर्जर 2.CSC बनेठा 3. प्रधान मीणा 4.रामलाल सैनी 5.योगेश कुमार 6. प्रहलाद सैनी 7. यश करण सैनी
यह ब्लॉग Non official व पुर्ण तय ग्रामीण जन को विभिन्न प्रकार की उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु समर्पित है इसका किसी प्रकार की Commercial गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है Welcome to the Banetha
Comments
Post a Comment