योजना का लाभ लेना है आसान अस्पताल में भर्ती के समय वहां उपस्थित ‘स्वास्थ्य मार्गदर्शक’ मरीज़ और परिजनों की मदद करते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपना भामाशाह कार्ड अस्पताल प्रशासन को देना होता है। उसके बाद की सारी प्रक्रिया की जि़म्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होती है। योजना का क्रियान्वयन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कॉल सेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा मोबाइल ऐप द्वारा मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। न्यू इंडिया इन्शोरेंस कम्पनी से इसका अनुबन्ध किया गया है।
मिशन इन्द्रधनुष बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण एक मात्र उपाय। अपने बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाएं एक भी टीके से वंचित रहे बच्चों के लिए विशेष अभियान अप्रैल, मई, जून व जुलाई माह की 7 से 13 तारीख तक निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध 9 जानलेवा बीमारियां पोलियो टी.बी./तपेदिक गलघोटू काली खांसी टिटनेस दस्त मैनिनजाईटिस/निमोनिया हेपेटाइटिस-बी खसरा इन जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है सम्पूर्ण टीकाकरण - इसलिए अपने बच्चों के सभी टीके लगवाएं टीकाकरण एवं मिशन इन्द्रधनुष के लिए नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी अथवा ए.एन.एम./आशा सहयोगिनी से सम्पर्क करें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नं. 104 या 108 पर सम्पर्क करें।