बेटियां घर की लक्ष्मी हैं लेकिन कई कारणों से बालिकाओं की जन्म दर कम रही है। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री योजना राज्य में शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य है कि बेटियों की जन्म दर बढ़े, बेटियों को अच्छी परवरिश मिले व बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ें। विभिन्न चरणों में बालिका के अभिवावकों को आर्थिक सहायता बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये राशि निम्न चरणों में दी जाती है। बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये योजना की जानकारी (फिल्म के द्वारा) योजना के लाभ की पात्रता राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से र...
यह ब्लॉग Non official व पुर्ण तय ग्रामीण जन को विभिन्न प्रकार की उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु समर्पित है इसका किसी प्रकार की Commercial गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है Welcome to the Banetha